{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, घर के पास ही बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम 

 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के झज्जर जिले के गांव लुहारी के रहने वाले पत्रकार धर्मेंद्र  की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों द्वारा बीती देर रात घर के पास में ही पत्रकार को गोली मारी गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों द्वारा गोली लगने के बाद उसे इलाज के लिए पटौदी के अस्पताल में ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर देखते हुए गुरूग्राम के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से बाहर निकला हुआ था। धर्मेंद्र पाटौदा हेलीमंडी रोड़ पर घमूने के दौरान पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा उस पर गोली चलाई गई है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। धर्मेंद्र काफी लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे और वे कई निजी संस्थानों में भी काम कर चुके हैं। Haryana News

पकड़ने में लगी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और FSL टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस पत्रकार धर्मेंद्र पर गोली चलाने वाले अज्ञात को पकड़ने में लगी हुई है। पुलिस द्वारा रात भर उस क्षेत्र में नाकाबंदी बढ़ाकर बदमाशों को पकड़ने के लिए कार्रवाई और वहीं सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, हालांकि अभी तक पत्रकार धर्मेंद्र पर गोली चलाने वाले और कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।