हरियाणा-पंजाब समेत इन राज्यों को बड़ा झटका, इस देश ने Visa पर लगाई पाबंदी, जाने वजह ?
Study In Australia: हरियाणा पंजाब समेत इन कई राज्यों को ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा झटका दे दिया है। ऑस्ट्रेलिया की कई यूनिवर्सिटी ने यूपी, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, उत्तराखंड, गुजरात के छात्रों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका और कनाडा की तरह ऑस्ट्रेलिया भी भारतीय छात्रों की पसंदीदा जगह है। लेकिन अब यहां पढ़ने का सपना अब कठिन हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, एक मिली रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की फेडरेशन यूनिवर्सिटी, वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, विक्टोरिया यूनिवर्सिटी और साउदर्न क्रॉस यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों ने इन राज्यों से आने वाले छात्रों के स्टूडेंट वीजा आवेदन अस्थायी तौर पर रोक दिए हैं। Study In Australia
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कदम ऑस्ट्रेलिया सरकार की ओर से स्टूडेंट वीजा रूट के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से व्यापक वीजा क्रैकडाउन का हिस्सा है। वीजा कंसल्टेंट्स और फॉरेन एजुकेशन एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस कदम ने कंसल्टेंट्स और स्टूडेंट्स दोनों को परेशान कर दिया है।
सबसे अधिक असर
मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई शिक्षण संस्थानों की ओर से स्टूडेंट वीजा पर अस्थायी रोक लगाने का सबसे अधिक असर गुजरात के छात्रों परा पड़ेगा। गुजराती छात्रों के लिए ऑस्ट्रेलिया हायर एजुकेशन के लिए टॉप-3 डेस्टिनेशन में से एक है। Study In Australia
जानकारी के मुताबिक, यहां से विदेश जाने वाले करीब 20 फीसदी छात्र ऑस्ट्रेलिया को चुनते हैं। नए प्रतिबंधों से यह आंकड़ा कम होने की संभावना है।
क्यों लगी अस्थायी रोक?
मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटीज ने देश के छह राज्यों के छात्रों को स्टूडेंट वीजा देने पर अस्थायी रोक लगाने का फैसला वीजा दुरुपयोग रोकने के लिए लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई मामलों में सामने आया है कि स्टूडेंट वीजा लेकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले स्टूडेंट्स ने वहां अवैध रूप से काम करना शुरू कर दिया या फिर कोर्स छोड़कर गायब हो गए।Study In Australia
कंसल्टेंट्स और छात्र परेशान
जानकारी के मुताबिक, अचानक आए इस फैसले से एजुकेशन कंसल्टेंट्स और छात्रों में गहरी चिंता है। खासकर वे छात्र जो अपनी पढ़ाई या IELTS की तैयारी पूरी कर चुके थे। अब वे अधर में लटक गए हैं। कई एजेंट्स का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया को ब्लैंकेट बैन की जगह केस-बाय-केस अप्रोच अपनानी चाहिए।