Gold-Silver Price: सोने चांदी के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें अपने शहरों के नए रेट
Gold-Silver Price: सोने चांदी के ताजा भाव जारी हो गए है। आइए जानते है आज सोने चांदी के भाव में कितना बदलाव आया है और इनके भाव में कितना उतार-चढ़ाव आया है। आइए देखें आज के ताजा भाव की पूरी रिपोर्ट क्या है...
आज इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार दोपहर तक 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 97453 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई से घटकर 111000 रुपये प्रति किलो हो गई।
आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है
शुद्धता सुबह दोपहर शाम का रेट
सोना 24 कैरेट 97500 रुपये 97370 रुपये 97453 रुपये
सोना 23 कैरेट 97110 रुपये 96980 रुपये 97063 रुपये
सोना 22 कैरेट 89310 रुपये 89191 रुपये 89267 रुपये
सोना 18 कैरेट 73125 रुपये 73028 रुपये 73090 रुपये
सोना 14 कैरेट 57038 रुपये 56962 रुपये 57010 रुपये
चांदी 999 111200 रुपये 110937 रुपये 111000 रुपये/किलो
पिछले दिन भाव
मिली जानकारी के अनुसार, अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक स्टॉकिस्ट के स्तर पर लगातार बिकवाली होने से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में 500 रुपये गिरकर 98,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये गिरकर 99,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। Gold-Silver Price
जानकारी के मुताबिक, इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 400 रुपये की गिरावट के साथ 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बुधवार को चांदी भी 1,000 रुपये घटकर 1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। मंगलवार को चांदी 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। Gold-Silver Price
मिली जानकारी के अनुसार, इसके उलट, वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 16.41 डॉलर यानी 0.49 प्रतिशत बढ़कर 3,341.37 डॉलर प्रति औंस हो गया। वैश्विक स्तर पर, हाजिर चांदी लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 38.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।