Jobs 2025: जल्द होगी 10000 शिक्षकों और 4 हजार पटवारियों की होगी भर्ती, जाने पूरी डिटेल
Jobs 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई हैं। प्रदेश के CM भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में युवाओं के हित में एक बड़ी घोषणा की हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10,000 स्कूल शिक्षकों और 4,000 पटवारियों की भर्ती की जाएगी।
इसके अलावा, CM ने वन विभाग में 1,750 पदों की भर्ती और मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत युवाओं को 10,000 रुपये की एकमुश्त सहायता देने की भी घोषणा की है।
वहीं CM ने यह भी कहा कि अब राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 6,000 रुपये मासिक सहायता प्राप्त होगी, यदि वे बेरोजगारी भत्ता की बजाय इस योजना में शामिल होते हैं।
CM भजनलाल शर्मा ने बताया कि अगली भर्ती में जल्द ही 10,000 स्कूल शिक्षक और 4,000 पटवारी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों से संबंधित सभी विवरण जल्द ही जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही, वन विभाग में भी 1,750 पदों को भरा जाएगा।