{"vars":{"id": "123258:4912"}}

New Bypass: हरियाणा समेत इन राज्यों का सफर होगा आसान, जल्द शुरू होगा इस बाईपास का काम

 

New Bypass: हरियाणा और पंजाब के लोगों के लिए बड़ी खबर आई है। पंजाब और हरियाणा में हाईब्रिड एन्युटी मोड पर बनने वाले 19.2 KM लंबे बाईपास (Bypass) का काम 1 दिसंबर से शुरू हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, इस छह लेन की प्रोजेक्ट पर करीब 1878.3 करोड़ रुपये (18 अरब से ज्यादा) खर्च होंगे। New Bypass

मिली जानकारी के अनुसार, जून 2025 में बाईपास (Bypass) के काम की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसकी कवायद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने शुरू कर दी है। इसके लिए भू मालिकों से जमीन अधिग्रहीत की जा चुकी है। विभाग ने DPR भी तैयार कर ली गई है। New Bypass

जानकारी के मुताबिक, यह बाईपास (Bypass) डी-केथलोन से आगे सनौली, डफरपुर और पीरमुछल्ला से होते हुए घग्गर नदी को Cross करेगा। इसे दिसंबर 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य पंजाब के पटियाला, दिल्ली, मोहाली एरोसिटी से ट्रैफिक को हटाकर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को सीधी कनेक्टिविटी देना है। इससे जीरकपुर, पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को जाम से निजात मिल सकेगी। New Bypass

6 लेन बाईपास (Bypass)

मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारियों का कहना है कि यह छह लेन का बाईपास (Bypass) न्यू चंडीगढ़ से शुरू होकर पंचकूला को जोड़ने वाला पीआर-7 से कनेक्ट होगा। पीआर 7 मोहाली के एरोसिटी, इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड और जीरकपुर-पटियाला हाईवे को क्रॉस करके हुए अंबाला-दिल्ली हाईवे D केथलोन तक पहले से बना हुआ है। New Bypass

जानकारी के मुताबिक, अब D-केथलोन से आगे पंचकूला की ओर यह सनौली, डफरपुर और पीरमुछल्ला से होते हुए घग्गर नदी को क्रॉस करते हुए जीरकपुर-परवाणू Highway तक जोड़ने का काम शुरू होगा। घग्गर पार के आउटर सेक्टरों से होते हुए PR-7, पंचकूला-यमुनानगर एक्सप्रेस वे को भी क्रॉस करेगा। New Bypass

मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद यह DLF सिटी से होते हुए परवाणू में पंचकूला और शिमला एक्सप्रेस वे से कनेक्ट हो जाएगा। इसके बाद पिंजौर में बद्दी के लिए बनाए जा रहे बाईपास (Bypass) से भी इसकी कनेक्टिविटी होगी। इससे पंचकूला में ट्रैफिक की समस्या में सुधा मिलेगा। New Bypass

ये भी बनेंगे

जानकारी के मुताबिक, NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्ट ने बताया कि यह जीरकपुर में NH-7 (चंडीगढ़-बठिंडा) के जंक्शन से शुरू होगा और पंचकूला में NH-5 (जीरकपुर-परमाणू) के जंक्शन पर आकर मिल जाएगा। इस बीच में पांच फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे। रिंग रोड को कनेक्ट करने के लिए एंट्री पॉइंट पर एक जीरकपुर की ओर और एक्जिट पॉइंट पर चंडीमंदिर में फ्लाईओवर बनेगा। New Bypass 

मिली जानकारी के अनुसार, वहीं एक्जिस्टिंग मार्ग को कनेक्ट करने के लिए पूरे प्रोजेक्ट के बीच में तीन फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा 6 किलोमीटर का एक एलिवेटेड रोड भी बनाया जाएगा, जो घग्गर नदी पर पंचकूला से होकर गुजरेगा।