{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Petrol Diesel Price: कल से पेट्रोल-डीजल होगा महंगा, सरकार ने 2 रु प्रति लीटर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी

 

Petrol Diesel Price: आज सोमवार 7 अप्रैल को सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का ऐलान किया है। 

सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। हालांकि, आधे घंटे बाद ये भी साफ किया कि इससे पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे। इसे कच्चे तेल की घटी कीमतों से एडजस्ट किया जाएगा।

अभी सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपए लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर 21.90 रुपए लीटर और डीजल पर 17.80 रुपए लीटर ड्यूटी लगेगी। Petrol Diesel Price

वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग की ताजा अधिसूचना के अनुसार, उत्पाद शुल्क में ये बढ़ोतरी 8 अप्रैल 2025 से लागू होगी। यह फैसला वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव और ट्रम्प के टैरिफ के बीच लिया गया है। इस फैसले से केंद्र सरकार के रेवेन्यू कलेक्शन में वृद्धि होगी। मगर खास बात ये है कि इससे पेट्रोल-डीजल के रिटेल दाम नहीं बढ़ेंगे। जी हां इस बात की जानकारी खुद पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने दी है। Petrol Diesel Price

पेट्रोल-डीजल की रिटेल कीमतों पर नहीं पड़ेगा असरपेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कहा है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सूचित किया है कि आज उत्पाद शुल्क में की गई वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी। यानी आम आदमी के लिए फिलहाल कोई टेंशन वाली बात नहीं है।

इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में कमी के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हाल ही में हुई कटौती के साथ उत्पाद शुल्क में वृद्धि को बैलेंस किए जाने की उम्मीद है। Petrol Diesel Price

दोनों क्रूड बेंचमार्क गिरे

ब्रेंट और WTI दोनों क्रूड बेंचमार्क अप्रैल 2021 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए, जिसमें ब्रेंट फ्यूचर्स 2.23 डॉलर या 3.4% गिरकर 63.35 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया और यू.एस. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड फ्यूचर्स 2.22 डॉलर या 3.58% गिरकर 59.77 डॉलर पर आ गया।