Railway news : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रक्षाबंधन पर हरियाणा में चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेन
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04725, हिसार-हडपसर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 10 अगस्त 2025 रविवार को हिसार से सुबह 5.50 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 10.45 बजे महाराष्ट्र के हडपसर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04726, हडपसर-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 11 अगस्त सोमवार को हडपसर से शाम 5 बजे रवाना होकर मंगलवार को रात 10.25 बजे हिसार पहुंचेगी।Railway news
गाड़ी संख्या 09639, मदार-रोहतक स्पेशल (प्रतिदिन) रेलसेवा 8 से 10 अगस्त 2025 तक (3 ट्रिप) मदार से प्रतिदिन सुबह 4.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12.50 बजे रोहतक पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09640, रोहतक-मदार स्पेशल (प्रतिदिन) रेलसेवा 8 से 10 अगस्त तक (3 ट्रिप) रोहतक से प्रतिदिन दोपहर 1.20 बजे रवाना होकर रात 10.35 बजे मदार पहुंचेगी। पहले भी त्योहारों पर मदार स्पेशल ट्रेन को चलाया जाता रहा है।Railway news