{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Weather Update: हरियाणा समेत देश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, देखें मौसम पूर्वानुमान

 
Weather Update: हरियाणा समेत देशभर में मौसम को लेकर विभाग ने ताजा रिपोर्ट जारी कर दी है। आइए जानते है इस ताजा रिपोर्ट के अनुसार किन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 3 दिन मौसम कैसा रहने वाला है आइए जानते है विभाग द्वारा तैयार की गई मौसम की रिपोर्ट के अनुसार...

विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार में मानसून की स्थिति कमजोर बनी रहेगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दो-तीन दिनों के बाद मानसून की स्थिति उत्तर की ओर थोड़ा आगे बढ़ेगी तो बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेजी आ सकती है।Weather Update

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में अभी बने निम्न दबाव के आगे बढ़ने से अभी झारखंड एवं ओडिशा में बारिश जारी है, मगर मंगलवार तक इसमें कुछ कमी आ जा सकती है। मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में तेज बारिश का नया क्षेत्र बन गया है।

पूर्वोत्तर के राज्यों एवं पश्चिमी समुद्री तट पर भी तेज बारिश जारी रहेगी। अभी हरियाणा के पास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। साथ ही पंजाब से लेकर विदर्भ तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जिसके असर से एक बड़े क्षेत्र में भारी से अति बारिश हो सकती है।Weather Update

दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक के क्षेत्र शामिल हैं। तीन-चार दिनों तक लगभग पूरे पंजाब में आफत की बारिश की स्थिति बनी हुई है। अगले तीन दिनों तक हरियाणा के साथ एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, स्काइमेट का अनुमान है कि यह बारिश शाम से शुरू होकर देर रात तक हो सकती है। उत्तर के पहाड़ों को भी अभी बारिश से निजात नहीं मिलने जा रही है। आइएमडी का कहना है कि तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश होने वाली है।

हिमाचल के कई जिलों को अभी भी बारिश से राहत नहीं मिलने जा रही है। दो-तीन दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश जारी रह सकती है। उत्तराखंड का हाल भी अलग नहीं होगा।Weather Update