Akshara Singh: ‘साड़ी गुलाबी राजा जी’ भोजपुरी गाने पर अक्षरा सिंह ने किया गजब डांस, फैन्स का धड़का दिल
Akshara Singh : भोजपुरी इंडस्ट्री की शेरनी Akshara Singh आए दिन अपने जलवे से फैन्स का दिल धड़काती रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक खूबसूरत गाना सामने आया, जिसने लोगों को दीवाना बना दिया।
गाने में Akshara Singh की खूबसूरती और डांस ने लोगों को दीवाना बना दिया है। Bhojpuri गाना ‘साड़ी गुलाबी’ एक एल्बम सॉन्ग है जिसे Akshara Singh और रौशन सिंह ने मिलकर गाया है। इस गाने ने बहुत ही कम समय में लाखों व्यूज पार कर लिए हैं।
अगर आपने अभी तक Akshara Singh का ये लाजवाब गाना नहीं सुना है तो समझ लीजिए कि आपने बहुत कुछ मिस कर दिया है। करीब साढ़े तीन मिनट का यह गाना ‘कजरवा ये राजा जी’ सईया जी और उनकी अर्धांगिनी के प्रेम की बानगी है
वह गाने में आगे कहती हैं कि उन्होंने माथे पर टिकुली लगाई है, होंठ पर लाली लगाई है, पांव में पायल भी पहन लिया है। जाहिर तौर पर यहां उनकी कोशिश अपने सईया जी को रिझाने की है।
इस खूबसूरत गाने के बोल गीतकार लाल बच्चन ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने तैयार किया है। गाने के संगीत में एक धमक है, जो आपको डांस करने पर मजबूर करती है। इस गीत को प्रसून यादव ने कोरियोग्राफ किया है।