Bhojpuri Dance: तनुश्री के साथ खेसारी लाल का ये रोमांटिक गाना भुला देगा आपके सारे दर्द, आप भी देखें Video
Bhojpuri Dance: भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव का अपना अलग ही अंदाज है। वह चाहे पर्दे पर एक्शन कर रहे हों या रोमांस, उनका ये सबसे अलग अंदाज इनके फैंस को काफी लुभाता है। खेसारी की सबसे बेहतरीन बात यह है कि वह हर रंग ढंग में जकड़ी सभी के साथ घुल जाते हैं। इस गाने में तनुश्री के साथ उन्होंने जबरदस्त परफॉरमेंस की है।
इस गाने को साल 2022 में यूट्यूब पर 'वेब डीजे धमाका' चैनल ने रिलीज किया था। इसे 6.5 मिलियन यानी 65 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
यह गाना खेसारी लाल यादव ने गाया है। इसके बोल गीतकार सोनू सरगम आर्या ने लिखे हैं, जबकि आर्या शर्मा ने म्यूजिक कम्पोज किया है ।
इस गाने में तनुश्री अपने पिया जी खेसारी से अपने दर्द की बात कर रही हैं। खेसारी भी पूरे गाने में अलग अंदाज में दिख रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री गाने में काफी देखने लायक है। इस गाने के वीडियो पर काफी कॉमेंट आ रहे है। जिसमें अधिकतर फैंस खेसारी के दीवाने हुए जा रहे हैं।