Bhojpuri Movie: 'सास की सास बनूंगी मैं' फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, यूट्यूब पर मचाई जोरदार धूम
Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा की मशहुर अभिनेत्री शुभी शर्मा की मूवी दिल जीतने आ रही हैं। उनकी नई फिल्म ‘सास की सास बनूंगी मैं' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। आपके इस मूवी को फिल्म की कहानी सास और बहू के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।
ट्रेलर में शुभी शर्मा का कड़क अंदाज देखकर फैंस कह रहे हैं, ये बहू तो सबकी सास बनकर रहेगी और इसे 43 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। भोजपुरी फिल्मों के शौकीन धड़ल्ले से अपने कमेंट्स भी शेयर कर रहे हैं।
फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है, जबकि कॉन्सेप्ट संदीप सिंह का है। म्यूजिक की जिम्मेदारी ओम झा ने संभाली है, और गाने लिखे हैं भोजपुरी के फेमस गीतकार प्यारे लाल यादव और अरबिंद तिवारी ने।