Bhojpuri Song: भोजपुरी गाने ‘करवटिया’ ने उड़ाये सबके होश, देखकर हर कोई हो गया दीवाना
Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने बीते कुछ वर्षों में जबरदस्त तरक्की की है। आज ना सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार बल्कि राजस्थान, हरियाणा जैसे राज्यों में भी भोजपुरी गानों का जलवा देखने को मिल रहा है। इन्हीं में से एक गाना है समर सिंह का जबरदस्त हिट ‘करवटिया’, जो आज भी यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा और सुना जा चुका है।
सॉन्ग ‘करवटिया’, जो 2021 में रिलीज हुआ है इसके दीवानों की लाइन लगी पड़ी है। सुपरस्टार गायक समर सिंह के इस गाने को 34 मिलियन से ज्यादा बार देखा और सुना जा चुका है। ‘वेब म्यूजिक’ चैनल पर रिलीज हुआ गाना ‘करवटिया’ एक रोमांटिक डांस ट्रैक है।
समर सिंह जहां इस गाने को खुद गा रहे हैं, वहीं खूबसूरत आकांक्षा दुबे उनके म्यूजिक वीडियो में उनके साथ नजर आ रही हैं। गीत हरिंदर हरियाली द्वारा लिखे गए हैं और संगीत एडीआर आनंद द्वारा दिया गया है। वीडियो का निर्देशन गोल्डी और बॉबी ने किया था।