Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ की जोड़ी में होली गीत 'व्हाइट लहंगा' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज
Bhojpuri Song: खूबसूरती और मनमोहक अदायगी से माही श्रीवास्तव हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं। वे प्रतिदिन कोई न कोई गानों के साथ सबसे मुखातिब होती रहती हैं। ऐसे में होली से पहले ही होली के रंग में सबको रँगने के लिए माही श्रीवास्तव बहुत ही प्यारा होली गीत 'व्हाइट लहंगा' लेकर आई हैं। जिसे पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ ने होली की मस्ती में डूबकर गाया है।
माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ की जोड़ी में आया यह होली गीतव र्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह जीजा और साली की होली की मस्ती और होली के हुड़दंग से भरपूर है, जिसे देखकर हर किसी का मनोरंजन हो रहा है। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस गाने को खुशी कक्कड़ ने अपनी मधुर आवाज में गाया है, वह अपनी मन मोहिनी स्वर से सबका दिल जीत रही हैं। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने व्हाइट कलर का लहँगा पहने कयामत ढा रही हैं। उनकी मोहिनी मुस्कान पर सब लट्टू हो रहे हैं।
इस होली गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि अट्रैक्टिव लुक में माही श्रीवास्तव व्हाइट कलर का लहँगा पहने दिख रही है। उनके पास उनका जीजा आकर रंग लगा देता है। उसके लहँगा पर रंग फेककर होली खेलता है। इस पर माही श्रीवास्तव कहती हैं कि...
'मीठा मीठा बात में पोल्हाई लेनी, रतवा में छतवा प बोलाई लेनी, आईल ससुरारी जीजा पड़ल महंगा, काला काला कई देनी मोर व्हाइट लहंगा, काला काला कई देनी मोर व्हाइट लहंगा...'
इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'होली से पहले ही होली खेलने की शूटिंग करके बहुत मजा आया था। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ यह होली गीत बहुत ही मजेदार है। इस गाने को आडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके लिए ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। इतना बेस्ट सांग बनाने के लिए रत्नाकर सर को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत होली गीत 'व्हाइट लहंगा' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी करके बिजली गिरा रही हैं। इस गाने को गीतकार शुभदायल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।