Bhojpuri Song: ‘पियर फराक वाली 2’ से पवन सिंह ने मचाया धमाल, बार बार देखा जा रहा वीडियो
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है। पवन सिंह ने में शिल्पी राज के साथ ‘पियर फराक वाली 2’ के साथ धमाल मचाने लौटे हैं।
इस गाने में पवन सिंह का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। ये गाना MMB रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया हैं।
पियर फराक वाली 2 रिलीज
इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की न्यू कमर शोना पांडे नजर आ रही हैं। ‘पियर फराक वाली 2’ के बारे में बात करें तो इस गाने को पवन सिंह और पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने मिलकर आवाज दी है।
वहीं, बोल लिखे हैं आशुतोष तिवारी ने, जबकि इसका म्यूजिक कंपोज प्रियांशु सिंह ने किया है।