Bhojpuri Song: 'लुंगिये बिछाई' पवन सिंह का नया गाना इंटरनेट पर जमकर मचा रहा धूम, आप भी देखें Video
Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का नया गाना 'लुंगिये बिछाई' रिलीज हो गया है, इस गाने ने रिलीज होते ही धूम मचा रखी है। सफेद दाढ़ी में पावर स्टार पवन सिंह के इस गाने को को अब तक 12 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है, और काफी पसंद किया जा रहा है।
हाल ही में बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर की धमाकेदार एंट्री कर चुके पवन सिंह के इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें सफेद दाढ़ी में दिख रहे हैं एक्टर । बता दें कि उन्होंने राजकुमार राव की 'स्त्री 2' के फेमस सॉन्ग 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' में कुछ लाइनें गाई हैं जिसे लोगों ने काफी पंसद किया।
पवन सिंह के साथ प्रीति की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार के एल्बम का 'काहे रुसेलु' गीत के बाद'लुंगिये बिछाई' रिलीज किया गया जिसे इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है, इस गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है। वहीं, गीत के बोल निक्की निहाल ने लिखे हैं। संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है। गाने में पवन सिंह के साथ प्रीति की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
इस गाने को ऋषि राज और विनीत झा के डायरेक्शन में तैयार गाने को आर्यन देव ने कोरियोग्राफ किया है। गाना कई म्यूजिक प्ले प्लेटफॉर्म पर मौजूद है।