{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Bhojpuri Song: इस भोजपुरी गाने ने लोगों को बनाया दीवाना, एक्ट्रेस ने हसीन अदाओं से किया सबको घायल 

 

Bhojpuri Song: भोजपुरी गाना देश के कई हिस्सों में पंसद किया जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक गाना खूब धूम मचा रहा है। इसकी वीडियो लोग बार बार देख रहे हैं। हर बार देखने के लिए बेचैन भी है। जिसके बाद गानों के व्यूज भी मिनटों में आसमान छू रहा है। इस गाने का नाम है ‘पिया काला साड़ी’

ये है इस गाने का नाम

दरअसल, हम आपको जिस गाना के बारे में बता रहे हैं। इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। ये गाना यूट्यूब पर बार-बार देखा और सुना जा रहा है। इस गाने का नाम है, ‘पिया काला साड़ी’ (Piya Kala Sadi)।

<a href=https://youtube.com/embed/Csm8ntWx6w8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Csm8ntWx6w8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव की जोड़ी

इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव ने अपने अंदाज से धूम मचा दी है. वहीं इस गाने के साथ ही दोनों की जोड़ी भी खूब हिट हो गई है. यहां तक की माही श्रीवास्तव के लटकों झटकों पर तो फैंस फ़िदा ही हो गए हैं. आपको बता दें, इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा पसंद आ रहा है. इसके साथ ही इसपर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज भी आ चुके हैं. वहीं इस गाने पर काफी लोगों ने इंस्टाग्राम पर रील भी बनाई हुई है. तो अब आप भी इस गाने को सुनकर एन्जॉय कर सकते हैं।