Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी ने भीड़ में कुर्ता उठाकर किया डांस, देखकर लोगों का मचला दिल
Gori Nagori Dance: हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी के करोड़ों चाहने वाले हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए लाखों की भीड़ जमा हो जाती है। इन दिनों हरियाणा की शकीरा का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोरी धमाकेदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है।
गोरी नागोरी ने “मोरनी” गाने पर पर धमाकेदार डांस किया। गोरी राजस्थान के आंटा गांव में एक मेले में परफॉर्म करने पहुंची थी। रंगीन रोशनी के बीच स्टेज पर गोरी ने जोरदार ठुमके लगाने शुरु कर दिए।
गौरी के डांस मूव्स ने उड़ा दिए होश
गोरी नागोरी में एक अलग ही फुर्ती आ गई। वो इतनी तेज डांस करती है कि वहां मौजूद दर्शक शोर मचाने लगे।
“मोरनी” गाने के बारे में रोचक तथ्य
आपको बता दें कि मोरनी गाने को मनीषा शर्मा ने गाया है। गाने के लिरिक्स प्रह्लाद फगना ने लिखे हैं और संगीत आरके क्रू द्वारा रचित है। इस गाने के ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो में गोरी नागोरी और विवेक राघव नजर आ रहे हैं।