{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryanavi Dance: RC उपाध्याय के डांस का दीवाना हुआ ताऊ, स्टेज पर चढ़कर करने लगा ऐसी हरकत, देखें वीडियो

 

Haryanavi Dance: जब भी हरियाणवी डांसर्स की बात होती है तो सबसे पहला नाम सपना चौधरी का आता है। इसमें कोई शक नहीं कि सपना डांस के मामले में हरियाणा की क्वीन हैं, लेकिन कई ऐसे कलाकार भी हैं, जो अगर स्टेज पर पहुंच जाएं तो उन पर पैसों की भी जमकर बारिश होती है. ऐसे ही एक डांसर हैं आरसी उपाध्याय, जिनके डांस से स्टेज पर ऐसा धमाल मचता है कि कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है।

आरसी उपध्यायन का ये गाना 'मैंने सुना तू बैली हो गया' यूट्यूब पर खूब देखा गया है. लोग इस गाने को सिर्फ आरसी की वजह से नहीं बल्कि चाचा जी की वजह से भी पसंद कर रहे हैं. मंच पर जैसे ही आरसी उपाध्याय ने डांस करना शुरू किया तो किसी ने उनके चाचा को भी उकसा दिया और फिर दर्शकों ने मिलकर ऐसा धमाल मचाया कि दर्शक देखते रह गए.

<a href=https://youtube.com/embed/Y6Wl0ne4yuc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Y6Wl0ne4yuc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

इस गाने में चाचा जी ने भी महफिल लूट ली है. चाचा आरसी के साथ तालमेल बिठाने में कभी असफल नहीं हुए। हरियाणा के इस रागिनी कार्यक्रम में दर्शकों की भीड़ में से लोग आगे आए और आरसी को पैसे देने लगे. डांस करते वक्त आरसी नोट संभालते भी दिखे, लेकिन यूट्यूब दर्शकों की नजरें अंकल पर ही टिकी रहीं.