{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryanvi Dance : रचना तिवारी ने स्टेज पर मटकाई जोरदार कमर, डांस देख लोग हुए खुश, देखें वीडियो 

 

Haryanvi Dance : हरियाणवी डांसर रचना तिवारी की पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रचना का एक डांस वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब बवाल काट  रहा है, जिसमे  रचना  तिवारी स्टेज पर 'पसली में दर्द हुआ री मां" गाने पर पीले सूट में जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही है। इस डांस वीडियो में रचना तिवारी ने स्टेज पर गजब के एक्सप्रेशन दिए है। 

अदाओं से लूटी महफिल 

रचना तिवारी जैसी ही स्टेज पर आती है। वैसे ही फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो जाती है। अब इन दिनों रचना तिवारी के इस डांस वीडियो ने फैंस के दिलों को कायल किया हुआ है। इस गाने के डांस वीडियो में  रचना तिवारी ने स्टेज पर पर अपनी अदाओं और ठूमकों से आग ही लगा डाली है। वायरल गाने के वायरल डांस वीडियो में रचना के ठुमके देख फैंस बेकाबू हो रहे हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/15ZWWNeqZks?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/15ZWWNeqZks/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

फैंस बार-बार देख रहे वीडियो

वैसे तो आए दिन रचना तिवारी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाते नजर आते हैं, लेकिन ये वीडियो एकदम धुआंधार है, जिसमे रचना तिवारी स्टेज पर पीले सूट में अपनी अदाओं से लोगों को कायल कर रही है। इतना पुराना होने के बावजूद यह डांस वीडियो इंटरनेट और लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।