Haryanvi Dance: 'बदली बदली लागे' गाने पर सपना चौधरी ने किया कमरतोड़ डांस, बार बार देखा जा रहा Video
Haryanvi Dance: सपना चौधरी हरियाणवी डांस क्वीन है। सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं। इन दिनों सपना चौधरी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। सपना चौधरी 'बदली बदली लागे' गाने पर परफॉर्म कर रही है। इस वीडियो को 1.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
सपना चौधरी के इस वीडियो की पॉपुलैरिटी की कई वजहें हैं। इसमें वह जहां तरुण पांचाल और रुचिका जांगिड़ के गाने पर हमेशा की तरह बेजोड़ डांस कर रही हैं, वहीं सुनहरे-गहरे भूरे रंग की सलवार सूट में खूब चमक रही हैं। इस वीडियो में गांव वालों की भीड़ देखकर आप दंग हो जाएंगे।
स्टेज पर पीछे लगे बैनर के मुताबिक, यह कार्यक्रम श्रीकृष्ण गौशाला के प्रांगण में झज्जर में हुआ है। ऐसा लगता है कि सपना को देखने के लिए एक नहीं, बल्कि आसपास के कई गांव के लोग जमा हुए हैं।
करीब तीन मिनट की परफॉर्मेंस के दौरान हम देखते ही कई बार अधेड़ उम्र के लोग सपना के सामने स्टेज तक पहुंचते हैं। कोई उन्हें पैसे देता है तो कोई किसी बात पर बहस भी कर रहा होता है। खैर, सपना का यह वीडियो देखने लायक है।