{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Monalisa: मोनालिसा का नया वीडियो हुआ वायरल, लता मंगेशकर के गाने पर रील से लोगों को बनाया अपना दीवाना 

 

Monalisa: महाकुंभ मेले से वायरल हुई MP की मोनालिसा अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियों में लगी है। शूटिंग शुरू होने से पहले मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। 

मोनालिसा अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वायरल गर्ल रोजाना अपने वीडियो इंस्टाग्राम समेत कई सोशल साइट्स पर शेयर करती हैं। हाल ही में मोनालिसा ने लता मंगेशकर के काफी लोकप्रिय व पुराने गाने पर एक रील बनाई।

बता दें कि एक बार फिर महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा(Monalisa) ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। मोनालिसा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल रील में मोनालिसा ‘एक राधा एक मीरा’ गाने पर लिप्सिंग करते हुए एक्सप्रेशन दे रही हैं। 

<a href=https://youtube.com/embed/cA199NXeqLc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/cA199NXeqLc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

वीडियो भी हुआ था वायरल

हाल ही में फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ मोनालिसा(Monalisa) नेपाल के मौलापुर में मधानी महोत्सव में पहुंची थीं। इस दौरान वायरल गर्ल को स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका मिला। मोनालिसा यो यो हनी सिंह के मशहूर गाने ‘मूड नहीं है’ पर थिरकती नजर आईं।