Saas Bahu Video: सास बहु की हुई जोरदार भिड़त, आम्रपाली ने सास को मारे खूब ताने, देखें Video
Saas Bahu Video: भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम है आम्रपाली दुबे। उन्होंने अपने एक से एक हिट गाने और फिल्में भोजपुरी इंडस्ट्री को दिए है। भोजपुरी सिनेमा में सास-बहू की जोड़ी हमेशा ही हिट होती है। आपने भोजपुरी के पहले भी बहुत से गाने सुने होंगे। लेकिन आम्रपाली दुबे के नए गाने जो इसमें गजब का तड़का लगाया है।
'सास बिना घर' इस नए गाने में सास और बहुओं की टोली में सीधी भिड़ंत हुई है, दोनों एक-दूसरे को ताने मार रही हैं।
Amrapali Dubey का यह नया गाना फिल्म 'सास कमाल बहू धमाल' से है। यूट्यूब पर 'फिलमची भोजपुरी' चैनल पर इस वीडियो को रिलीज किया गया है।
इस गाने में आम्रपाली दुबे और मणि भट्टाचार्य के साथ दीपिका सिंह और ज्योति मिश्रा भी नजर आ रही हैं।
इस गाने Saas Bina Ghar को प्रियंका सिंह ने गाया है। संगीत साजन मिश्रा का है, जबकि इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं।