{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी का डांस देख झूमने लगा 'ताऊ', देखने आ गया पूरा गांव

 

Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी के ठुमके और अदाएं देखने के लिए दर्शक बेताब हो जाते है। सपना के स्टेज पर पहुंचने से पहले लोगों की भारी भीड़ वहां पहुंच जाती है। सपना की दीवनगी लोगों में इस कदर है कि वह उनके एक भी डांस पर्फामेंस को मिस नहीं करते है।

यूट्यूब पर भी सपना की कई डांस वीडियो आए दिन वायरल होते रहते है। ये वीडियो भले ही पुराने हो मगर इनमें सपना का अंदाज आज भी लोगों के दिलों को छू जाता है। ऐसा ही एक धमाकेदार डांस वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में अपनी कातिल अदाओं से सपना हर किसी को मदहोश करते हुए नजर आ रही है।  सपना चौधरी का ये डांस देख दर्शक उनपर पैसे उड़ाने लगे, तो वहीं एक ताऊ स्टेज पर बैठे-बैठे मोबाइल में उनका वीडियो बनाने लगे। 

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/VUPEV-ueo5M?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/VUPEV-ueo5M/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="1280">

बता दें कि सपना चौधरी ने यह डांस दिल्ली की केशवपुर मंडी में किया। यहां उन्होंने 'इन छोरा ने ले बैठेगा तेरा चुन्नी तारना' गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाए। वह कभी चुन्नी उतारकर तो कभी मुंह ढककर जबरदस्त ठुमके लगा रही है। 

सपना चौधरी का यह डांस वीडयो करीब 6 साल पुराना है। लेकिन अभी तक इसे 268 लाख लोग देख चुके है। सपना के इस वीडियो पर फैंस कमेंट भी कमाल के कर रहे हैं। कोई सपना चौधरी को देश की नंबर वन डांसर बता रहा है, तो कोई उनके लटकों-झटकों पर दिल हार बैठा है।