{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Sapna Choudhary: सपना चौधरी के डांस प्रोग्राम में भीड़ मारने लगी किलकारियाँ, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो

 

Sapna Choudhary Dance: हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी जब स्टेज पर आती है, तो उनके डांस को देख दर्शक भी झूमने लगते है। लेकिन सपना का जो डांस वीडियो अब सामने आया है। जिसमें भीड़ सपना के ठुमके देख बेकाबू हो गई। स्टेज पर जब सपना चौधरी ने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर कमर मटकाना शुरू किया, तो वहां लाठियां चल गईं। लोग कुर्सियां तक फेंकने लगे।

दरअसल इस डांस प्रोग्राम के दौरान भारी भीड़ जमा हुई थी। लोगों बैठने तक की जगह नहीं की थी। कोई स्टेज पर तो कोई कुर्सी पर खड़े होकर सपना और उनके डांस का दीदार करना चाह रहा था।

तभी वहां भीड़ में लाठियां चल गईं। वीडियो में यह नजारा साफ दिख रहा है। लेकिन स्टेज पर सपना का डांस चलता रहता है।

<a href=https://youtube.com/embed/Z571DfPvt4k?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/Z571DfPvt4k/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="1280">

इस वीडियो को 'सोनोटेक मस्ती' ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है। करीब एक साल पहले आए इस वीडियो को अब तक 56 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में सपना स्टेज पर तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही है। वहीं भारी भीड़ सपना की एक झलक पाने के लिए बेताब है। वहां कुछ पुलिसकर्मी भी भीड़ को कंट्रोल करते हुए नजर आ रहे है। ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।