Sapna Dance : सपना ने डांस से उड़ाया गर्दा, फैंस हुए दीवाने
हरियाणा के झज्जर में गौशाला उत्सव का था। श्रीकृष्ण गौशाला के प्रांगण में इस मौके पर रागनी का आयोजन किया गया। बड़ा सा स्टेज सजा। आस-पास के गांव से भी हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे।
सपना चौधरी की इस रागनी को 'सोनोटेक मस्ती' चैनल ने एक साल पहले रिलीज किया था। जो बात सपना में है, वो किसी और में कहां। कार्यक्रम में काले रंग की सलवार सूट पर लाल दुपट्टा लेकर आईं सपना ने वाकई इसमें गजब का समां बांधा है।
इस कार्यक्रम में उन्होंने बेहद मशहूर हरियाणवी गाने 'चटक मटक' पर परफॉर्म किया है। वैसे तो इस गाने पर आपने सपना चौधरी को इससे पहले भी कई बार झूमते देखा होगा, लेकिन स्टेज पर ऐसी फुर्ती और उछल-कूद का नजारा शायद ही देखने को मिला होगा।