Sapna Dance: मेरा के नापेगा भरतार गाने पर सपना ने मारे जबरदस्त ठुमके, लोग देख हुए दीवाने
Sapna Dance: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नही है , सपना चौधरी के चाहने वाले देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। सपना चौधरी देश की उन कलाकारों में से है, जिनको लेकर दीवानगी कभी खत्म नहीं हो सकती। उन्होंने हरियाणवी गीतों और रागनी कार्यक्रमों को दुनियाभर में पहचान दिलाई है। सपना की हर अदा कातिल है, बेहतरीन है।
यही कारण है कि उन्हें चाहे आप कितनी भी बार देख लें, दिल नहीं भरता। सपना चौधरी ने इसमें 'मेरा के नापेगा भरतार' गाने पर इतना हसीन डांस किया है कि आप बस एकटक उन्हें देखते रह जाएंगे। यूट्यूब पर 'सपना एंटरटेनमेंट' चैनल ने यह डांस वीडियो एक साल पहले ही पोस्ट किया था।
उनकी अदाएं और एक्सप्रेशंस कातिलाना हैं। सपना के इस वीडियो पर खूब सारे कॉमेंट्स भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि वह 10 साल की उम्र से सपना को डांस करते हुए देख रही हैं और उनसे प्रेरणा ले रही हैं। एक अन्य ने लिखा है, 'आप बहुत अच्छा डांस करती हैं। आपको देखकर सारी चिंता दूर हो जाती है। ऐसे ही खूबसूरती से अपनी कला बिखेरती रहिए।'