Sapna V/S Gori Net Worth: सपना चौधरी या गोरी नागोरी कौन है महंगी डांसर, कितनी है दोनों की नेट वर्थ, यहां जानें सब कुछ
Sapna V/S Gori Net Worth: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी और गोरी नागोरी का डांस फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। ये दोनों ही डांसर्स बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है। ये दोनों ही आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हरयाणवी डांस का नाम सुनते ही हर किसी की जुबान पर इनका नाम आ जाता हैं। सपना चौधरी और गोरी नागोरी कौन है, सबसे ज्यादा अमीर और किस के पास है कितना पैसा आइए आपको बताते हैं।
ऐसे शुरू हुआ सपना चौधरी का करियर
सबसे पहले बात करते हैं सपना चौधरी की। जब सपना पहली बार स्टेज पर आई तो पहली बार में ही वह दिलों में बस गई थी। सपना चौधरी ने बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत की थी, उसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे डांस शुरू किया और वह दर्शकों के दिलों पर छा गई। सपना चौधरी शुरुआत में बेहद कम पैसों में शो करती थी।
उस समय वह 5 से 7 हजार एक शो के लिए लेती थी। धीरे-धीरे सपना चौधरी की डिमांड बढ़ने लगी तो उनकी फीस भी बढ़ने लगी। अब सपना 5 नहीं बल्कि 30-50 हजार में एक शो करती थी। उसके बाद सपना चौधरी ने इतना नाम कमाया कि वह एक शो के लिए लाखों में फीस लेती है।
सपना चौधरी की नेट वर्थ
सपना चौधरी की नेट वर्थ की बात करें तो वह 20 से 50 करोड़ तक है। दिल्ली में उनका आलीशान घर है और वह अपने दोनों बेटों के साथ रहती है। सपना चौधरी के पति वीर साहू भी सिंगर है जिसका हरियाणवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम है।
गोरी नागोरी
सपना चौधरी का दौर चल ही रहा था कि उनके साथ-साथ एक और डान्सर हरियाणा में आ गई। गोरी नागोरी वैसे तो राजस्थान की रहने वाली है लेकिन वह हरियाणवी गानों पर ज्यादा डांस करती है तो उन्हें हरियाणावी डान्सर के तौर पर जाना जाता था। सपना चौधरी के मुकाबले गोरी नागोरी का डांस बहुत बोल्ड था, जिस वजह से वह काफी पॉपुलर होती चली गई।
गोरी नागोरी नेट वर्थ
गोरी नागोरी की नेट वर्थ के बारे में बात करें तो डान्सर एक डांस शो के लिए 60 से 70 हजार चार्ज करती है। सपना चौधरी के मुकाबले गोरी की नेट वर्थ अभी 50 लाख से 1 करोड़ है।