{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Vidhya Bhojpuri Movie: दहेज के कारण टूटी शादी...फिर अफसर बनकर दिया जवाब, आम्रपाली के इस वीडियो पर व्यू चार करोड़ के पार

 

Vidhya Bhojpuri Movie: भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार आम्रपाली दुबे ने अपनी फिल्म विद्या में बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को खूब इंप्रेस किया था। कुछ समय पहले इस भोजपुरी फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। आम्रपाली दुबे की इस भोजपुरी फिल्म ने यूट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था।  अब इस भोजपुरी फिल्म को करोड़ों लोग देख चुके हैं। 

भोजपुरी फिल्म विद्या की बात करें तो इस फिल्म में आम्रपाली दुबे गरीब परिवार की बेटी का किरदार निभा रही हैं। दहेज की वजह से शादी टूट जाती है और उसके बाद वो अफसर बनने के लिए कितनी मेहनत करती है। भोजपुरी फिल्म विद्या को चार महीने पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था जिसे अब तक 4 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। 

<a href=https://youtube.com/embed/9rPMP70dHsM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/9rPMP70dHsM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

भोजपुरी फिल्म विद्या में आम्रपाली दुबे के साथ गोपाल चव्हाण ,संतोष पहलवान, प्रिया दीक्षित, सुजीत सार्थक , प्रत्यक्षा तिवारी , रिदित तिवारी , रश्मी शर्मा , राकेश बाबू , अनु ओझा , संतोष श्रीवास्तव, स्वीटी सिंह, आर्यन बाबू अहम किरदार निभाते नजर आए थे। आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म विद्या को देखकर लोग यूट्यूब पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं।