{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा में इसी साल भरें जाएंगे ग्रुप C-D के 50 हजार पद, मुख्य सचिव ने खाली पदों का मांगा ब्योरा

 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार इस साल CET के जरिए 50 हजार से अधिक पदों को भरने वाली है। जानकारी के मुताबिक, डाॅ. विवेक जोशी ने इसके लिए विभिन्न विभागों से खाली पदों का ब्योरा मांगा है। 

मिली जानकारी के अनुसार, HSSC के पास अलग-अलग विभागों से करीब 10 हजार पदों की मांग पहुंच चुकी है। इनमें 5600 सिपाहियों के पद व 750 पद स्वास्थ्य विभाग के हैं। सबसे ज्यादा भर्तियां शिक्षा विभाग में होनी वाली हैं।

जानकारी के मुताबिक, प्रत्येक साल 50 हजार पदों को भरने की तैयारी है। अब सरकार अपने वादे को निभाने के लिए जुट गई है। आयोग के सदस्य भपेद्र सिंह का कहना है कि अभी विभागों से जानकारी मांगी गई है। सभी का डाटा आने पर इसे कंपाइल किया जाएगा। CET होने के बाद पदों की मांग बढ़ने की संभावना है और इसी के बाद उनको विज्ञापित किया जाएगा।

भेजनी होगी मांग

मिली जानकारी के अनुसार, HSSC ने सरकार के सामने मांग रखी है कि तमाम विभाग हर तिमाही आयोग के पास मांग पत्र भेजें, ताकि भर्तियों को लेकर पहले से खाका तैयार किया जा सके। 

परीक्षा का इंतजार

मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के 16 लाख से अधिक युवाओं को CET की परीक्षा का इंतजार है। अभी तक आयोग और सरकार की तरफ से इसकी परीक्षाओं की तिथि तय नहीं की गई है, जिससे युवाओं में रोष भी बढ़ रहा है। सरकार ने दावा किया था कि दिसंबर माह में यह परीक्षा आयोजित कर ली जाएगी, लेकिन अब जनवरी भी बीतने वाला है।