{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Accident news : हरियाणा रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, रोड से नीचे गिरी बस

 

Accident news : हरियाणाा के सिरसा में सिरसा डबवाली रोड पर शनिवार को खरैकां के पास हरियाणा रोडवेज बस के ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। बस रोड से नीचे जा गिरी। इस टक्कर के कारण बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

 


जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज सिरसा डिपो की बस शनिवार करीबन 7 बजे सिरसा से राजस्थान के संगरिया जा रही थी। इसी दौरान गांव खैरेकां बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने के लिए बस रोकी गई। बस में यात्रियों को बैठाया जा रहा था। उस समय सिरसा से रेत से भरा ट्रक आया। इस ट्रक ने रोडवेज बस के पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस सड़क से नीचे जा पहुंची। इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी के चोट लगने की सूचना अभी तक नहीं मिली है।