{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा में CET अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने दिए ये निर्देश

 

Haryana: हरियाणा में CET अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में सरकार ने CET अभ्यर्थियों को लेकर कड़े निर्देश दिए है। निर्देश के अनुसार हरियाणा सरकार ने एग्जाम सेंटर में फोन और अन्य सामग्री लाने पर पाबंदी लगाई है। इसी के साथ हरियाणा सरकार ने CET अभ्यर्थियों को एक खास तोहफा भी दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार ने CET एग्जाम के लिए जिला स्तरीय बस अड्डे से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने एवं वापसी की व्यवस्था करने के लिए महाप्रबंधक को निर्देश दिए हैं। Haryana CET News

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक ले जाने और वापसी के लिए निशुल्क परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। Haryana CET News

मिली जानकारी के अनुसार, वहीं महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी सहायक के रूप में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी। राज्य परिवहन द्वारा सुबह के सत्र के लिए 7:30 बजे और शाम के सत्र के लिए दोपहर 12:30 बजे तक अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। Haryana CET News

ये सुविधा मिलेगी

जानकारी के मुताबिक, इसके अतिरिक्त, एग्जाम सेंटरों के निकटतम प्वाइंट तक फ्री शटल बस सेवा का संचालन भी किया जाएगा। इस व्यवस्था के लिए रोजाना लगभग 9000 साधारण बसें प्रयोग में लाई जाएंगी। मिली जानकारी के अनुसार, सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि अभ्यर्थी परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ पर जाकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरकर अग्रिम सीट बुकिंग कर सकते हैं। Haryana CET News

मिली जानकारी के अनुसार, 26 व 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा के चलते अभ्यर्थियों के ले जाने और लाने के लिए बड़ी संख्या में बसें लगाई जाएंगी, जिससे आम यात्रियों के लिए परिवहन सुविधा सीमित रहेगी। सरकार ने कहा कि इन दोनों दिनों में नागरिकों से अपील है कि वे केवल विशेष या जरूरी कार्यों के लिए ही यात्रा करें। Haryana CET News

सरकार ने ये दिए निर्देश..

नहीं होगा अलाउड

जानकारी के मुताबिक, CET एग्जाम को लेकर देर शाम को हुई मीटिंग में CM सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने सभी एग्जाम सेंटरों पर कड़ी सिक्योरिटी करने और दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए एग्जाम सेंटर पर छोड़ने के लिए अलग से व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी फोन नहीं ले जा सकेगा। Haryana CET News

छुट्‌टी कैंसिल

मिली जानकारी के अनुसार, मीटिंग में सीएम के मुख्य प्रधान सचिव ने निर्देश दिए कि 26 व 27 जुलाई को जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों अवकाश नहीं दिया जाएगा। यदि किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को अवकाश दिया गया है तो उसे भी कैंसिल किया जाए। सीईटी परीक्षा के मद्देनजर आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित कर समय रहते सभी तैयारियां पूरी की जाए। Haryana CET News

हेल्पलाइन नंबर जारी

जानकारी के मुताबिक, मुख्य प्रधान सचिव ने कहा कि जिलों में बने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को निर्धारित समयावधि में पहुंचाने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिलेवार सुविधा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, यदि किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी आती है तो वो उस नम्बर पर संपर्क कर सकेगा। उन्होंने इन नम्बरों को जल्द से जल्द जारी करने के निर्देश दिए। Haryana CET News

चेकिंग करें अधिकारी

मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिला प्रशासन के अधिकारी अपने-अपने जिलों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करे, यदि वहां किसी भी प्रकार की कमी है तो समय पर उस कमी को दूर किया जाए। जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता उपस्थित थे।