{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खबर, आज से 1 महीने तक बंद रहेगा ये रेलवे रोड

 

Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। राजीवचौक से रेलवे स्टेशन जाने वालों इस खबर को जरूर पढ़ लें। आज यानी 23 अप्रैल से गुरुग्राम पुलिस सदर बाजार चौक से न्यू कॉलोनी की ओर जाने वाले रोड बंद कर देगी। ओल्ड रेलवे रोड का यह हिस्सा 1 महीने तक बंद रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है।

 गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर बताया है कि सदर बाजार के पास Old Railway रोड पर ब्लॉक सीवर को खोलने का कार्य किया जाना है। इसके लिए सदर बाजार चौक से कबीर भवन चौक तक का रास्ता बंद किया गया है।

इस ट्रैफिक डायवर्जन का असर सिर्फ राजीव चौक से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्ते पर ही पड़ेगा। जबकि रेलवे स्टेशन से राजीव चौक तक जाने वाले वाहन सुचारू रूप से चलते रहेंगे।

पुलिस की मानें तो राजीव चौक से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन, न्यू कॉलोनी मोड, सेक्टर-4-7 चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को जेल कॉम्पलेक्स चौक से भूतेश्वर मंदिर, पटौदी चौक होते हुए न्यू कॉलोनी मोड़ के रास्ता जाना होगा। यह डायवर्जन एक महीने तक लागू रहेगा।