{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana Jobs : हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में निकली बड़ी भर्ती, जल्दी करें आवेदन

 
Haryana Jobs : हरियाणा रोडवेज में नौकरी करने इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए ये सुनहरा मौका है। आगर आप भी इस भर्ती में शामिल होकर इन पदों में से किसी एक पद पर नौकरी करने के इच्छुक है तो आप जल्दी इस भर्ती की पूरी जानकारी देख सकते है।   हरियाणा रोडवेज जींद में मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक समेत कई पदों पर ये बड़ी भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पद का नाम COPA और विभिन्न पद रिक्तियों की संख्या- 55 वेतन वेतन विवरण 8,000 से 15,000-/ प्रति माह नौकरी का स्थान- जींद आवेदन का तरीका ऑनलाइन आवेदन करें आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 दिसंबर 2024 संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन पत्र प्रारंभ होने की तिथि 02 दिसंबर 2024 आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 04 दिसंबर 2024

आवेदन शुल्क

श्रेणी का नाम आवेदन शुल्क रूपये में जनरल/ओबीसी/ईबीसी (सीएल) कोई शुल्क नहीं एससी/एसटी/ओबीसी/ईबीसी (एनसीएल)/पीडब्ल्यूडी कोई शुल्क नहीं

आयु सीमा

जींद रोडवेज रिक्ति 2024 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष है। आयु में छूट: एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/पीएच उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियम के अनुसार छूट भी लागू है।

कुल पोस्ट

पद का नाम पदों की संख्या मोटर मैकेनिक 14 डीजल मैकेनिक 15 बढ़ई 04 वेल्डर 04 टर्नर 01 पेंटर (सामान्य) 02 इलेक्ट्रीशियन 08 फिटर 04 कोपा 03 शैक्षणिक योग्यता सभी पद संबंधित में आईटीआई के साथ आवेदक को 10वीं पास होना आवश्यक है।

आवेदन कैसे करें

कृपया जींद रोडवेज भारती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए दिए गए चरणों का पालन करें आधिकारिक अधिसूचना से अपनी पात्रता जांचें। अब www.apprenticeshipindia.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरें। अब अपने सभी संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करें। अब फॉर्म जमा करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट ले लें। चयन प्रक्रिया दस्तावेज़ सत्यापन मेरिट सूची