CDLU के प्रोफेसर दिलबाग सिंह इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय मीरपुर, रेवाड़ी के कुलसचिव नियुक्त
सिरसा 06 फरवरी: हरियाणा के राज्यपाल एवं इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर रेवाड़ी के कुलाधिपति महामहिम श्री बंडारू दत्तात्रेय के निर्देशानुसार हरियाणा राजभवन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर दिलबाग सिंह को इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय, मीरपुर रेवाड़ी का कुलसचिव नियुक्त किया गया है।
CDLU के लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक डॉ अमित ने बताया कि अपनी इस नियुक्ति के लिए कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने हरियाणा के राज्यपाल महामहिम श्री बंडारू दत्तात्रेय, सीएम श्री नायब सिंह सैनी , शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा तथा CDLU के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई का आभार जताया।
गौरतलब है कि प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने अपनी उच्चतर शिक्षा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र से ग्रहण की। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में वे लंबे अरसे से अध्यापन का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान वे कार्यकारी परिषद के चार बार सदस्य, शेक्षणिक परिषद के सदस्य, डीन ऑफ़ कॉलेजेज , डीन स्टूडेंटस वेलफेयर, डीन ऑफ़ फिजिकल साइंसेज, डीन ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग , डायरेक्टर ऑफ़ पब्लिक रिलेशन्स , प्रेसिडेंट अल्युमिनि एसोसिएशन रह चुके हैं।
इसके अतिरिक्त डीसी सिरसा से भी वह दो बार सम्मानित हो चुके हैं। प्रोफेसर दिलबाग ने विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कार्यशालाओं/सम्मेलनों/अल्पकालिक पाठ्यक्रमों में भाग लिया है। उनके 45 से अधिक शोध पत्र विभिन्न जर्नल्स में भी प्रकाशित हुए हैं।
CDLU के शैक्षिक , गैर शिक्षक कर्मियों और विधार्थियों ने प्रोफेसर दिलबाग सिंह को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।