डेढ साल से बने गड्डों को पार्षदों ने भरवाया
भिवानी।
करीब डेढ साल सड़क धंसने से कमला भवन से लेकर सचिवालय तक तीन गहरे गडडे बन गए थे। जिनको बुधवार को पार्षद संदीप यादव व पार्षद सुभाष तंवर ने भरवा दिया। गड्डे भरने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं अब उक्त रास्ते वे वाहन चालक आराम से गुजर सकेंगे। क्योकि डेढ साल से इस मार्ग से कोई भी वाहन चालक अपने वाहन को लेकर यहां से नहीं गुजर रहा था। आज सड़क में बने गडडे भरने के बाद वाहनों का जल्द ही आवागमन शुरू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कमला भवन से लेकर सचिवालय तक तीन जगहों पर गहरे गड्डे बने हुए थे। दो गड्डों की लंबाई करीब 15 फुट तथा गहराई दो से ढाई फुट तक बनी थी। जिस वजह से वाहनों का इस रास्ते से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया था। वाहन चालक दूसरे रास्ते से सचिवालय की तरफ जाने लगे थे। यहां तक कि कॉलोनी के लोग भी इस रास्ते पर अपने वाहन लाने से कतराने लगे थे। उन्होंने भी दूसरी तरफ से निकलना आरंभ कर दिया था। कमला भवन के पास सड़क के बीचों बीच एक गहरा गड्डा बना हुआ था।
उस गड्डे की वजह से हमेशा दुर्घटना घटने की आशकां बनी रहती थी। कई बार वाहन चालक इस रास्ते पर गड्डे में गिरने से चोटिल हो चुके है। नगरपरिषद के पार्षद संदीप यादव व सुभाष तंवर ने अधिकारियों से सम्पर्क साधकर उक्त रास्ते में बने गड्डों को दुरुस्त करवाया। अब इस रास्ते से वाहनों का आवागमन होना आरंभ हो जाएगा। सड़क में बने गड्डों के दुरुस्त किए जाने के बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों ने बताया कि इन गड्डों की वजह से अच्छी खासी परेशानी बनी हुई थी। उनको रास्ते बदलने पड़ रहे थे। यहां तक वे खुद भी दूसरे रास्तों से आवागमन करने लगे थे।
क्या कहते है पार्षद
नगर पार्षद संदीप यादव व सुभाष तंवर ने बताया कि कई दिनों से सड़क के बीच में तीन चार जगहों पर गहरे गड्डे बने थे। उनको आज दुरुस्त करवा दिया। उनमें रोड़ी व सीमेंट भरवा कर दुरुस्त करवाया गया है। ताकि दोबारा सड़क के बीच में गड्डे बनने की समस्या न बन पाए। गड्डों की समस्या खतम होने के बाद वाहन चालकों को राहत मिल जाएगी।