पंजाब और हरियाणा जल विवाद पर आज होगी कोर्ट में सुनवाई, डैम पर तैनात होंगे इतने CISF जवान
पंजाब और हरियाणा के बीच चल भाखड़ा जल विवाद को लेकर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है, इस दौरान पंजाब सरकार अपना जबाव दाखिल करने वाली है।
जबकि केंद्र सरकार, हरियाणा और BBMB पहले ही जवाब दाखिल कर चुके हैं। Haryana-Punjab News
जानकारी के मुताबिक, नए कोटे के तहत हरियाणा और राजस्थान को पानी छोड़ा गया है। पंजाब को 17 हजार क्यूसेक, हरियाणा को 10300 और राजस्थान को 12400 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पानी बंटवारे को लेकर 31 मई को बैठक भी रखी गई है। उधर, केंद्र सरकार ने भाखड़ा डैम (Bhakra Dam) की सुरक्षा को लेकर अहम फैसला लिया है। अब वहां CISF की तैनाती को मंजूरी दे दी गई है। Haryana-Punjab News
जानकारी के मुताबिक, पहले भाखड़ा डैम (Bhakra Dam) की सुरक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस तैनात थी, जबकि नंगल डैम (Nangal Dam) की सुरक्षा का जिम्मा पंजाब पुलिस को सौंपा गया था
इस वजह से लिया फैसला
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने को पंजाब व हरियाणा में माहौल गरम हो गया था। हरियाणा की तरफ से दबाव था कि भाखड़ा नंगल डैम (Nangal Dam) की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय सुरक्षा बलों को सौंपा जाएगा। Haryana-Punjab News
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी सरकार से यहां पर तैनाती की मांग की थी। वहीं, हरियाणा व BBMB ने सुरक्षा पर सवाल उठाए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, पहले प्लान के अनुसार भाखड़ा डैम (Bhakra Dam) की सुरक्षा के लिए 435 कर्मचारियों की मांग की गई थी, लेकिन अब 296 मुलाजिमों की भर्ती को मंजूरी दी गई। केंद्र सरकार की तरफ से इस बारे में BBMB के डायरेक्टर सुरक्षा व सलाहकार को पत्र भेजा गया है। Haryana-Punjab News
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय बलों का सारा खर्च BBMB द्वारा उठाया जाएगा। साल 2025-26 का अनुमानित खर्च 8.58 करोड़ रुपए आएगा। प्रति मुलाजिम 2.90 लाख खर्च आएगा। केंद्रीय बलों के रहन-सहन, आवाजाही व अन्य चीजों का प्रबंध भी पंजाब द्वारा किया जाएगा।