{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana : हरियाणा में बिजली विभाग का कारनामा, उपभोक्ता को भेज दिया 355 करोड़ का बिजली बिल

 
हरियाणा में एक बार फिर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां सोनीपत में बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को 355 करोड़ का बिल भेज दिया। बिजली बिल देखते ही उपभोक्ता के होश उड़ गए। उसने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया और इसे सुधारने के लिए कहा।

बिजली बिल में भारी भरकम शुल्क भी जोड़े

जानकारी के अनुसार सोनीपत के उमेदगढ़ गांव रहने वाले उपभोक्ता लवेश गुप्ता को बिजली विभाग ने 355 करोड़ रुपये का बिजली बिल थमा दिया। लवेश गुप्ता ने बताया कि यह बिजली बिल 25 दिन का है। इस बिल में अनेक शुल्क भी गलत तरीके से जोड़े गए है। बिजली विभाग द्वारा उनको मिले बिल में 33,904 रुपये फिक्स चार्ज, 1,99,49,72,648 रुपये एनर्जी चार्ज, 14,09,99,128 रुपये फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट, 1,34,99,93,541 रुपये पीएलई चार्ज, 2,99,99,814 रुपये इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और 4,27,20,113 रुपये म्युनिसिपल टैक्स जोड़ा गया था। कुल मिलाकर बिल 355 करोड़ रुपये के आसपास बना।

विभाग ने बताया तकनीकी खराबी

इसके बाद उन्होनें तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसे तकनीकी खामी बताया। वहीं इस बारें में गन्नौर सब डिवीजन के सिटी एसडीओ सचिन दहिया ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा लोड बढ़वाया गया था। उन्हीं में इस तरह की तकनीकी दिक्कत आई। 16 उपभोक्ताओं के बिलों में गलती हुई थी, जिन्हें ठीक करवा कर सभी उपभोक्ताओं को सूचित भी कर दिया गया है।