{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा में कपंनी के 3 अधिकारियों पर FIR, जाने इसकी बड़ी वजह ?

 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के फरीदाबाद में गांव मोहना के पास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य के दौरान पिलर से गिरकर हुए मजदूर की मौत को लेकर छांयसा थाना पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत पर EF प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तीन अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हांलाकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। HaryanaNews 

लंबा एक्सप्रेस-वे

मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद जिले को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट(जेवर) से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का काम चल रहा है। गांव मोहना के पास निर्माण कार्य के दौरान शनिवार की सुबह दो मजदूर 70 फीट की ऊंचाई से गिर गए थे।

जानकारी के मुताबिक, इसमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। 31 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे फरीदाबाद के सेक्टर-65 से शुरू होकर 12 गांवों से होते हुए जेवर तक पहुंचेगा।

अधिकारियों पर केस दर्ज

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना छांयसा पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत पर EF प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तीन अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना छांयसा पुलिस ने EF प्राइवेट लिमिटेड के असिस्टेंट जनरल मैनेजर राजकुमार, सिविल इंजीनियर अभय, सेफ्टी डिपार्टमेंट मैनेजर, कशिश अहलुवालिया के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।