{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए Good News, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

 

Haryana: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब बिजली उपभोक्ताओं को नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली कनेक्शन देने की समय सीमा निर्धारित कर दी गई है।

समय- सीमा निर्धारित

अब मेट्रोपॉलिटन शहरों में उपभोक्ताओं को आवेदन जमा करने के 3 दिन के अंदर ही Bijli Connection मिलेगा, जबकि नगर क्षेत्रों में यह कनेक्शन 7 दिनों के अंदर दिया जाएगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में Bijli Connection प्राप्त करने की समय सीमा 15 दिन निर्धारित की गई है। 

हरियाणा सरकार ने बिजली कनेक्शन से जुड़ी सेवाओं को आसान बनाने के लिए यह कदम उठाया है। इस फैसले से बिजली उपभोक्ताओं के ऑफिस के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा। अब ये सेवाएं तय समय सीमा के अंदर पूरी की जाएगी। इससे लोगों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

बिजली उपभोक्ताओं को राहत

बिजली निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बिजली उपभोक्ता द्वारा आवेदन के साथ फीस और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद ही समय सीमा लागू मानी जाएगी। इस नियम से यहां उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, तो वहीं दूसरी प्रशासनिक सेवाओं में सुधार देखने को मिलेगा।