{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा में गेहूं की फसल काट रहे परिवार पर हमला, 10 लोगों पर मामला दर्ज

 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के कैथल के गांव खरकां में गेहूं की फसल काट रहे परिवार पर हमला करने का मामला सामने आया है। 

जानकारी के मुताबिक, गिरवी रखी जमीन से गेहूं की फसल काटने को लेकर विवाद हो गया। इसमें दो पक्षों के बीच जमकर लाठी, डंडे और दरांती चली। एक पक्ष के लोगों ने गुहला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार नामजद समेत 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। Haryana News 

मिली जानकारी के अनुसार, खरकां निवासी सुखदेव राम ने गुहला थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी सतराना पंजाब में दवा की दुकान है। करीब तीन साल पहले उसने गांव के ही दर्शन राम से तीन एकड़ जमीन गिरवी रखी थी। तब से वह उस जमीन पर फसल उगाता है।

करवा रहे थे कटाई

जानकारी के मुताबिक, उसने करीब छह महीने पहले उस जमीन में गेहूं की बिजाई कर दी। अब गेहूं पक कर तैयार हो गई थी। 21 अप्रैल की शाम को वह, उसका भाई सिन्दरजीत, भाभी स्वर्ण कौर, पत्नी कर्मजीत देवी व बेटा गुरप्रीत राम गहने पर ली हुई जमीन से गेहूं कि कटाई करवा रहे थे। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, तभी मौके पर दर्शन राम, परमजीत राम, दर्शन की पत्नी महिंद्रो व परमजीत की पत्नी निमो देवी 5/6 अन्य व्यक्तियों को लेकर खेत में आ गए।

हथियार लेकर आए आरोपी

जानकारी के मुताबिक, आरोपी अपने साथ हथियार लाठी, डंडे व दरांती लेकर आए और उन पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर लोगों को आता देख सभी आरोपी मौके से भाग गए। जाते हुए उनका धमकी दी कि अगर दोबारा खेत में आए तो उनको जान से मार देंगे। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। गुहला थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।