Haryana 10th-12th Result: आज शाम तक आ सकता है 10वीं-12वीं का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Haryana 10th-12th Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 12वीं कक्षा के रिजल्ट का इतंजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। आज विद्यार्थियों का ये इतंजार खत्म हो सकता है। बोर्ड सचिव मुनीष नागपाल चंडीगढ़ गए हुए हैं। बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि रिजल्ट तैयार है अथॉरिटी के आने के बाद ही इसे जारी किया जाएगा।
आज देर शाम या फिर कल सुबह हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड रिजल्ट का ऐलान कर सकता है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र छात्राएं इस समय रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा था- 45 दिन में जारी होगा रिजल्ट
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने परीक्षा खत्म होने के 45 दिन के अंदर ही परीक्षा परिणाम घोषित करने का वादा किया था। 10वीं-12वीं कक्षा के रिजल्ट 12 मई और 15 मई की संभावित तय की गई है। बोर्ड अध्यक्षने कहा कि स्टूडेंट्स को कॉलेजों में प्रवेश लेने में किसी तरह की पेशानी नहीं आने दी जाएगी।