Haryana: हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर बस और बाइक की टक्कर में 4 की मौत
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 152 पर भाणा गांव के पास भीषण सड़क हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, आज मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। बाइक सवार एक पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, घटना स्थल पर मौजू शिमला गांव के आशीष और रणधीर व अन्य लोगाें ने बताया कि वे हाईवे के पास मौजूद थे। उन्होंने जोरदार आवाज सुनी और देखा कि बस गड्ढे में पलट गई थी। वे और आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े। हाईवे से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने भी मदद की।
मिली जानकारी के अनुसार, भाणा गांव की ओर जा रही बाइक लिंक रोड पर क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बस से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराई और गड्ढे में पलट गई। बस में सवार एक पुरुष और एक महिला की भी मौत हो गई। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, हादसे में बस चालक समेत कई यात्री घायल हुए। सभी घायलों को कैथल और नरवाना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मृतकों में से एक की पहचान जींद जिले के खरक बुरा गांव के 41 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है। अन्य तीन मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, कलायत थाना प्रभारी जयभगवान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।