Haryana: हरियाणा के इस जगह पर बनेगा नया बस स्टैंड, परिवहन मंत्री ने कही ये बड़ी बात
Mar 11, 2025, 07:11 IST
Haryana: हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री अनिल विज बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने बस स्टैंड, होडल को स्थानांतरित करने की मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसरण में विभाग द्वारा होडल में नए बस स्टैंड के लिए अन्यत्र भूमि की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही बस स्टैंड के लिए भूमि का चयन हो जाएगा तो अति सुंदर बस स्टैंड बनाया जाएगा।
श्री विज ने यह जानकारी आज हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान लगाए गए एक प्रश्न के उत्तर में दी।
परिवहन मंत्री ने बताया कि उपयुक्त भूमि के चयन के पश्चात् ही मुख्यमंत्री घोषणा को क्रियान्वित किया जा सकता है।