{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख रुपये रिश्वत मांगने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

 

Haryana: ए.सी.बी. की हिसार टीम द्वारा कल दिनांक 18.02.2025 को  मुकदमा न. 26 दिनांक 21.10.2022 धारा 120-बी भा.द.स. व 7 ए, पी.सी. एक्ट, 1988 थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में फरार चल रहे आरोपी धर्मपाल उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज दिनंाक 19.2.2025 को माननीय न्यायालय सिरसा के सम्मुख पेश किया जा रहा है।

मामला यह था कि शिकातयकर्ता श्री मुकेश निवासी मेला ग्राउण्ड बेगू रोड, सिरसा द्वारा दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, पंचकूला द्वारा विज्ञापन संख्या 14/2019 के अनुसार assistant manager,utility पद के लिये आवेदन किया था। 

इस पद के लिये उसको लिखित परीक्षा उपरान्त हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिनंाक 07.10.2021 को योग्य घोषित किया गया था। इस सम्बन्ध में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उसके प्रमाण पत्रो का सत्यापन करने हेतू तिथि 21.10.2021 निश्चित की थी। 

दिनांक 13.10.2021 उपरोक्त आरोपी धर्मपाल उपरोक्त व अन्य आरोपी ओमप्रकाश निवासी गांव गंगवा, जिला हिसार उसके घर गये तथा उसके पिता से उसकी assistant manager utility पद पर भर्ती करवाने के लिये 15 लाख रू. बतौर रिश्वत की मांग की गई।

शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर ए.सी.बी. हिसार द्वारा इस मामले की जांच की गई। जांच करने पर शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत के साथ आरोपी धर्मपाल व आरोपी ओमप्रकाश द्वारा उसके पिता से उसको assistant manager utility पद पर भर्ती करवाने की ऐवज में 15 लाख रू. बतौर रिश्वत राशी मांगने सम्बन्धित दी गई रिकार्डिग के आधार पर उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरूद्व पूर्ण साक्ष्य/तथ्य प्राप्त होने उपरान्त उपरोक्त मुकदमा ए.सी.बी. हिसार में दर्ज किया गया था।