Haryana news : हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, भ्रष्टाचार के आरोप में आरोपी को किया गिरफ्तार
Haryana news : एसीबी अम्बाला की टीम ने आरोपी रामानन्द (प्राईवेट व्यक्ति) पुत्र श्री सौदागर गांव बिरथे बाहरी जिला कैथल को भ्रष्टाचार के आरोप में गांव झलानियां जिला फतेहबाद से गिरफतार किया गया। आरोपी को आज माननीय न्यायालय, कैथल में पेश करने उपरान्त जिला जेल कैथल में बंद करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला यह था कि वर्ष 1961 में हरियाणा सरकार ने गांव बिरथे-बाहरी, जिला कैथल में पाकिस्तान से आए वशिंदों/शरणार्थी की विमुक्त जाति (भेडकूट, सांसी, बाबरिया तथा ब्राहमण) के लोगों को विस्थापित करने के लिये हरियाणा सरकार की 649 एकड़, 4 कनाल, 17 मरले कृषि भूमि, जिसमें से कुछ परिवारों को 10 एकड़ भूमि तथा कुछ परिवारों को 5-5 एकड़ कृषि भूमि को 1/3 बटाई/हिस्सा पर देकर काश्त करवाने के लिये दी गई थी। उपरोक्त लोगों द्वारा 1/3 बटाई हिस्सा न देने पर हरियाणा सरकार ने दिनांक 03.11.1987 को उपरोक्त भूमि को पात्र व्यक्तियों/वारिसों को आबंटित करने के लिये आदेश जारी किये गये थे। जिसके लिए तहसील कार्यालय द्वारा एक कमेटी बनाई थी। उस कमेटी के सदस्य महेन्द्र सिहं नम्बरदार ने जमीन आवंटन के समय समाज कल्याण अधिकारी आदि से मिलीभगत करके अपने नाम, अपनी पत्नी श्रीमति जगवन्त कौर, व अपने लडके अशोक कुमार आदि के नाम करीब 28 किले जमीन बिना पटटेदारियों के नाम करवाकर धोखाधडी की गई थी। आरोपीया कान्ती देवी द्वारा भी फर्जी दस्तावेजो के आधार पर बिना पट्टेदार होते हुये 12 कनाल 19 मरले जमीन धोखाधडी से अपने नाम करवानी पाई गई है।Haryana news
जानकारी के मुताबिक, आरोपी रामानन्द (प्राईवेट व्यक्ति) पुत्र श्री सौदागर गांव बिरथे बाहरी जिला कैथल द्धारा भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चान्दी राम जिला समाज अधिकारी के साथ मिलकर 18 कनाल 8 मरले भूमि अपने नाम करवा ली गई थी। इस सम्बन्ध में अभियोग संख्या 27 दिनांक 07.10.2022 धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी. भा.द.स. 13(2) पी सी एक्ट थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला मण्डल अम्बाला में दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में आरोपी अशोक कुमार व कान्ती देवी प्राईवेट व्यक्ति को गिरफतार किया गया है। अब केवल एक आरोपी सतनाम कामरा, जिला कल्याण अधिकारी, कैथल को गिरफतार किया जाना बकाया है।Haryana news