Haryana news : हरियाणा में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रोडवेज चालक को किया गिरफ्तार
Haryana news : राज्य सर्तकता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला द्वारा आज दिनांक 7.7.2025 को आरोपी हाकम सिंह चालक, हरियाणा रोडवेज हैवी लाईसैन्स ट्रेंनिंग स्कूल, जिला कैथल को शिकायतकर्ता से 3,000/- रूपये (तीन हजार रूपये) नकद रिश्वत लेते हुए वर्कशाॅप सामान्य बस अड्डा, कैथल से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया तथा इस प्रकरण में सह आरोपी जोरा सिंह चालक, हरियाणा रोडवेज हैवी लाईसैन्स ट्रेंनिंग स्कूल, जिला कैथल की गिरफतारी अभी बकाया है।
शिकायतकर्ता ने राज्य सर्तकता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह हैवी लाईसेन्स बनवाने के लिए हरियाणा रोडवेज हेवी लाईसैन्स ट्रेंनिंग स्कूल, जिला कैथल में ट्रेंनिंग ले रहा है इस ट्रेंनिंग के लिए उसके द्वारा कुल 3,540/- रूप्ये सरकारी फीस जमा की गई है। हैवी लाईसैंस ट्रेनिंग के लिए हरियाणा रोडवेज, कैथल द्वारा हाकम सिंह चालक व जोरा सिंह चालक की डयुटी लगाई गई है। यह दोनों चालक इकटठे रहते है। जोरा सिंह चालक व हाकम सिंह चालक ने उसको कई बार कहा कि उसकी ट्रेंनिंग ठीक से हो जाएगी। दिनांक 2.7.2025 को उसके द्वारा हाकम सिंह चालक के मोबाईल फोन पर बात की तो उसने उसकेा कहा कि वह उनको 3000/- दे तथा अपनी ट्रेंनिंग सैन्टर में हाजिरी लगाकर चला जाया करे उसकी ट्रेनिंग अपने आप पूर्ण हो जाएगी। इसके उपरान्त उसके द्वारा दिनंाक 7.7.2025 को जोरा सिंह चालक के मोबाईल पर बात की जिसने उसको कहा कि वह मुरथल में 15 दिन की ट्रेनिंग के लिए आया हुआ है। तुम 3,000/-रूपये नकद हाकम सिंह चालक उपरोक्त को देकर उससे उसकी बात करवा दो।
उपरोक्त शिकायत पर राज्य सर्तकता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी को हाकम सिंह चालक, हरियाणा रोडवेज हेवी लाईसैन्स ट्रेंनिंग स्कूल, जिला कैथल को शिकायतकर्ता से 3,000/- रूपये (तीन हजार रूपये) नकद रिश्वत लेते हुए वर्कशाॅप सामान्य बस अड्डा कैथल से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 22 दिनांक 7.7.2025 धारा 7, पीसी एक्ट के तहत थाना, राज्य सर्तकता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला में दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई।