Haryana: हरियाणा में इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर होगी कार्रवाई, जाने इसकी बड़ी वजह ?
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 393 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और इन सभी को जल्द ही कारण बताओ नोटिस भेजे जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, इनके क्षेत्र में ऐसी महिलाओं ने अवैध गर्भपात कराया है, जिनके घर में पहले से ही दो से अधिक लड़कियां थीं। ये सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन गर्भवती महिलाओं के साथ विशेष तौर पर सहेली के रूप में नियुक्त की गई थीं। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने अधिकारियों को सभी एमटीपी और अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। कोई भी अवैध लिंग परीक्षण और गर्भपात नहीं होना चाहिए। सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों का सौ प्रतिशत पंजीकरण हो। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा की किन्नर समाज के लोग जब लड़का होने पर बधाई मांगने जाते हैं तो वे पूछताछ करें कि यह बच्चा क्या दो या तीन लड़कियों के बाद पैदा हुआ है। अगर ऐसी सूचना मिलती है तो उसके बारे में स्वास्थ्य विभाग की जानकारी में लाएं। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, साथ ही अवैध लिंग जांच एवं गर्भपात की शिकायतों के मामलों में अंतरजिला टीमों का गठन करके निरीक्षण करने की बात कही। Haryana News
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी लोगों को बेटी बचाओ अभियान के प्रति जागरूक करेंगे।