Haryana: हरियाणा के इस पूरे गांव को खाली करने के आदेश, ASI ने भेजा नोटिस, जाने वजह ?
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में कैथल के पोलड़ गांव को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) ने खाली करने के आदेश दिया हैं। जानकारी के मुताबिक, ASI ने ग्रामीणों को कोर्ट का नोटिस भेजा है और कहा है कि जल्द से जल्द गांव खाली कर दो। जिससे पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस गांव में ASI खोदाई करना चाहता है। इसके आसपास पहले भी कई बार खोदाई हो चुकी है। अब ASI को वहां खोदाई करनी है, जहां घर बने हैं। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, विभाग को लगता है कि गांव में कई ऐतिहासिक चीजें मिल सकती हैं, क्योंकि यह भूमि रावण की जन्मस्थली है और उसके दादा की तपोस्थली है। यहां निकलने वाली चीजों को संरक्षित करना जरूरी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ASI की ओर से दिए गए कोर्ट के आदेश के बाद गांव में एक महिला की मौत हो गई है। Haryana News
ग्रामीणों के अनुसार, गांव को खाली करने का नोटिस मिलने के बाद महिला को रविवार अलसुबह हार्ट अटैक आया था, जिससे उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक से अपील की है कि उन्हें बेघर होने से बचाया जाए।
206 परिवारों को मिला आदेश
जानकारी के मुताबिक, यह मामला कैथल के गांव पोलड़ का है। ग्रामीणों ने बताया है कि उनके पास गुरुवार को नोटिस आया था कि गांव खाली कर दिया जाए। गांव में कुल 206 घर हैं। सभी को गांव छोड़ने के लिए बोला गया है। इससे महेंद्र सिंह की पत्नी गुरमीत कौर (65) तनाव में आ गई। Haryana News
नोटिस की कॉपी...