Haryana: हरियाणा में बड़ा फर्जीवाड़ा, HKRN में नौकरी लगवाने वाले सुपरवाइजर और फील्ड अफसर निकले फर्जी
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है, हरियाणा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में HKRN के तहत सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारियों और चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए दो आरोपी पकड़े गए है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपित सुपरवाइजर और फील्ड ऑफिसर भी फर्जी निकले। ACB की टीम ने दोनों को बीते दिनों गिरफ्तार करने के बाद इनके नौकरी के कागजातों की जांच की। Haryana News
मांगी थी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक, जांच में वह फर्जी पाए गए। खुद को HKRN में सुपरवाइजर और फील्ड ऑफिसर बताने वाले शिवराम और अनिल सैनी को 15 मई को एक शिकायत के बाद ACB ने गिरफ्तार किया था। मिली जानकारी के अनुसार, ये दोनों आरोपित लोगों को HKRN के तहत सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारी और चपरासी की नौकरी लगवाने का आफर देते थे। Haryana News
लोगों से वसूले थे इतने रुपये
जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में आरोपितों ने 30 से ज्यादा लोगों से इस तरह से नौकरी लगवाकर उनसे 60 से 70 हजार रुपये वसूलने की बात स्वीकार की। यह भी पता चला कि आरोपितों ने नवंबर से अप्रैल के बीच में ये नौकरियां लगवाईं। मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआत में कुछ लोगों को इन्होंने HKRN के कार्ड दिए और एक-दो महीने की सैलरी भी नकद में उन्हें दी। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, एक ACB अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित HKRN के तहत कार्यरत हैं या नहीं, इस बारे में जानकारी के लिए रिमांड के दौरान उनके नौकरी के कागजात मांगे गए थे। कई स्तर पर जांच के बाद पाया गया कि वे दोनों HKRN के तहत कार्यरत नहीं थे।
जानकारी के मुताबिक, लोगों से झूठ बोलकर झांसे में फंसाकर उनसे ठगी की। FIR में इससे संबंधित धाराएं भी बढ़ाई गईं। अधिकारी ने बताया कि उन पीड़ितों से भी पूछताछ हो रही, जिनसे ठगी की गई थी। Haryana News
ऐसे सामने आया फर्जीवाड़े का मामला
मिली जानकारी के अनुसार, 13 मई को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि कथित रूप से HKRN कर्मचारियों ने उसे चकरपुर के राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय में स्वीपर के काम पर लगाया था।
जानकारी के मुताबिक, खुद को सुपरवाइजर बताने वाले शिवराम और फील्ड ऑफिसर अनिल सैनी ने उससे HKRN की आइडी बनाने और सैलरी दिलाने के लिए 70 हजार रुपये मांगे। ACB की टीम ने 20 हजार लेते शिवराम और रिश्वत मांगने के आरोप में अनिल सैनी को धरा था। Haryana News
आरोपितों के गिरोह में और भी लोग शामिल
Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, दो लोगों ने जिस तरह से खुद को सरकारी कर्मचारी बताया और लोगों से ठगी की, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके इस गिरोह में और भी लोग शामिल हैं। पूछताछ में आरोपितों ने खुद एक अन्य व्यक्ति की जानकारी दी है।