{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा में IPL मैच में 3 करोड़-थार जीतने के चक्कर में बड़ी ठगी, बैंक खाता हुआ खाली 

 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के रेवाड़ी में IPL मैच में 3 करोड़ और थार जीतने के चक्कर में अकाउंटेंट का बैंक खाता ही खाली हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार, अकाउंटेंट को what'sApp ग्रुप में जोड़कर ठगों ने झांसा दिया कि वह उनके कहे मुताबिक टीम बनाए तो Online फैंटेसी गेमिंग App में जीत जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, बहाने से ठगों ने उसकी गेमिंग App की ID और Password तक ले लिए। इसके बाद क्यूआर कोड भेजकर उससे रुपए मंगवाते रहे। जब कई मैच में उसकी टीम नहीं जीती तो उसे शक हुआ। जिसके बाद उसने मैच एक्सपर्ट बने ठगों से बात की और रुपए लौटाने को कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी कि उससे 1.68 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।